Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क हादसा में चार युवकों की हुई थी मौत ,नेता प्रतिपक्ष ने परिवार से मिलकर दिया सांत्वना


बाँसडीह, बलिया । थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव के पास 24 फरवरी  ( सोमवार ) को  सड़क हादसा में चार युवकों की मौत से जहाँ गांव में मातम छा गया। वहीं युवकों के मौत की सूचना पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी जिले में आते ही सहोडीह गांव में पहुँचकर मृतकों के परिजनों से मिले। और सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की और मौके से ही उपजिलाधिकारी बांसडीह से पीड़ित परिवारो को जल्द से जल्द  आर्थिक सहायता देने को कहा।
बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास हुंडई कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी। वहीं एक युवक बुरी तरह घायल था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।   24 फरवरी दिन सोमवार के देर शाम  बाँसडीह की तरफ से हुंडई चार पहिया वाहन ( कार ) यू पी 32 के एल 9273 बलिया जा रही थी। और बलिया की तरफ से बाइक संख्या यू पी 60 ए ई  0289 पर चार युवक सवार थे। जहां कार और बाइक की टक्कर में मौके पर तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।तथा एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही  मौके पर बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सदल - बल के साथ पहुँच कर शव को कब्जे में लिया था। मृत चारों युवक   बाँसडीह थाना के सहोडीह निवासी थे। जिनमें 1 - मनोज राजभर ( 20) पुत्र स्व.रामबचन , 2 - मंटू राजभर पुत्र ( 25 ) स्व. पुर्नवासी , 3-  अनिल राजभर ( 30 ) पुत्र बीहू राजभर हैं। घायल युवक अखिलेश थे।जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई थी।


रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments