Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मांस विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाए जानें से नगरवासी परेशान


रसड़ा (बलिया) बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप  खुलेआम मछली मांस विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाए जाने को लेकर आसपास के नगरवासियों मे आक्रोश देखा गया। बताते चलें कि नगरपालिका कस्बा के अन्दर लाखों रुपया खर्च कर मछली व मीट  बाजार का स्थाई निर्माण हाट  होने के बावजूद ।नगरपालिका क्षेत्र मे मीशन रोड ,पानीटंकी तिराहा, हिताकापुरा व पेट्रोल पंप के समीप गढही पर  बेखौफ  मछली, बकरे का मीट तथा मुर्गा  खुले रूप में बेचे जाते हैं। जिसमें मांस विक्रेताओं द्वारा मछलियों, मुर्गो तथा बकरों के काटे जाने के बाद अपशिष्ट सामग्री वहीं पर छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से वहां पर चौतरफा गंदगी और बदबू का साम्राज्य स्थापित हो जाता है। जिसका खामियाजा आसपास के दुकानदारों को तो  भुगतना पड़ता है। साथ ही जब हवाएं तेज चलतीं हैं ,तो सड़े हुए अपशिष्ट सामग्रियों की बदबू बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर यात्रा करनेवाले सहित आसपास के दुकानदारों को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं ।तथा संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका तेज हो जाती है। यही नहीं कलयुग में चारों तरफ हाहाकार मचा है  देश भर में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका में आदर्श नगरपालिका क्षेत्र के   नगरवासी  काफी सशंकित हैं।
इस खबर के माध्यम से उच्चधिकारियों सहित नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया जाता हैं ।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह 

No comments