Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना वायरस से बचाव हेतू पुलिस कर्मियों को दी गई जानकारी



रेवती (बलिया) कोरोना वायरस से बचाव हेतू स्थानीय थाना प्रांगण में समस्त पुलिस कर्मियों की आयोजित बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के  प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा इससे बचाव हेतू आवश्यक चर्चा के साथ जानकारी दी गई ।
उक्त बैठक में चर्चा के दौरान साफ सफाई से रहने , साबुन से बार बार हाथ धोने , सर्दी , बुखार व खांसी से प्रभावित ब्यक्ति से दूर से बात चीत करना , इस तरह के स॔क्रमण से प्रभावित होने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर शरीर की जांच कराने , भीड़ भाड़ से दूर रहना तथा मास्क का प्रयोग करते रहना आदि सुझाव दिये गये । इस दौरान एस एच ओ शैलेश सिंह , एस आई परमानंद त्रिपाठी, मायाशंकर दूबे, सदानंद यादव , सूर्यकांत पांडेय , गजेद्र राय आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments