Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वैष्णवी पॉली क्लीनिक ने लगाया निशुल्क कैंम्प



गड़वार(बलिया)कस्बा के नगरा मार्ग पर स्थित वैष्णवी पॉली क्लीनिक के तत्वावधान में डॉ०अमित कुमार द्वारा नि:शुल्क हीमोग्लोबिन जांच(खून की कमी) शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क हीमोग्लोबिन जांच किया गया एवं रक्त की कमी के कारण शरीर में उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।

शिविर में रोगियों के जांचोपरांत आयरन की गोलियां भी निशुल्क दिया गया।डॉ०अमित कुमार ने कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जानकारी दी व इससे बचाव के तरीके को भी मरीजों को समझाया,अफवाहों से दूर रहने को कहा।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments