Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेलवे लाईन के किनारे बेहोशी की हालत में मिला अज्ञात प्रौढ़


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती व सुरेमनपुर के बीच स्थित कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार को सुबह ट्रेन से धक्का लगने से बेहोशी की हालत में एक अज्ञात प्रौढ़ ब्यक्ति (45 वर्ष) मिला । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सी एच सी पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के चलते उसे तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । 
सुबह बेहोशी की हालत में पड़े प्रौढ़ ब्यक्ति को देख कर आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे एस आई सदानंद यादव व गजेद्र राय ने बताया कि घटना से थोड़ी दूर उक्त ब्यक्ति की साईकिल पड़ी थी । उसके पास 120 रूपये नगदी तथा कुछ मोबाईल नंबर लिखे पर्ची पाई गई। मोबाइल से संपर्क किये जाने पर किसी से बात नही हो पायी । आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर उसकी पहचान नही हो पायी । ट्रेन के धक्के से सर में गंभीर चोट के चलते बह बेहोशी की हालत में मिला है ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments