Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रिगवन अस्पताल को चालू कराने के लिये जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने दिया पत्रक



बांसडीह, बलिया : मनियर रिगवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाने के लिए रिगवन गांव के निवासियों ने सामाजिक संगठन आवाज ए हिन्द के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को पत्रक दिया और अस्पताल को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी महोदय से उचित कदम उठाने के लिए कहा। सामाजिक कार्यकर्ता व आवाज ए हिन्द के संस्थापक सुशांत राज भारत ने कहा कि ये लड़ाई अब केंसर का रूप ले चुकी है। भारत ने कहा कि हम सभी साथी बांसडीह उपजिलाधिकारी को 7 दिसंबर 2018, 2 जुलाई 2019,13 अगस्त2019, 5 मार्च 2020 को पत्रक दे चुके हैं और पिछले अगस्त में ६० किलोमीटर की पदयात्रा भी कर चुके हैं पर स्वास्थ्य विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। बैकुंठ नाथ पांडेय ने कहा कि इस लड़ाई को हमलोग बहुत बड़ा रूप देंगे। विद्यासागर पांडेय ने कहा कि हम सभी ग्राम वासी अपने अधिकारों के लिए अब सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।


 लड्डू पाठक ने कहा कि इस अस्पताल की लड़ाई अब हमारे क्षेत्र के लिए सम्मान का विषय बन गया है और हम अपना सम्मान बचा कर रहेंगे। जिलाधिकारी पहले कह रहे थे कि हमारे पास डाक्टर नहीं है इसलिए हम लोग पोस्टिंग करने में असमर्थ हैं। इसी बात का जवाब देते हुए सुशांत राज भारत ने कहा कि एक तरफ जिले के बाकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ६-८ डाक्टरों की नियुक्ति है और एक तरफ मनियर रिगवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी डाक्टर नियुक्त नहीं है जो सरासर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। तब जिलाधिकारी ने १५ दिन का समय मांगा और अस्पताल शुरू कराने का आश्वासन दिया। रविन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में लड्डू पाठक, सुनील जैसवाल, शिवजी शर्मा, बैकुंठ नाथ पांडेय, विजय शर्मा, विद्यासागर पांडेय, रमेश पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, श्रीराम तिवारी, मुकेश सोनी, अभिषेक यादव, दिवान जी आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments