Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम-एसपी ने घूमकर बेसहारा पशुओं को खिलाया खाना



लोगों से करते रहे अपील, अपने घर ले सामने रखें खाना-पानी

बलिया: लॉकडाउन के बीच, आम आदमी को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर तो जिला प्रशासन जिला प्रशासन जिला प्रशासन गंभीर है ही, साथ ही पशु-पक्षियों की परेशानी को लेकर भी पूरी तरह संवेदनशील है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने पशु-पक्षियों की परेशानी का ख्याल रखने के लिए लोगों से भी अपील की है। शनिवार की शाम को वे खुद शहर में निकल कर सड़क व गलियों में घूम रहे पशुओं को खाना खाना को खाना खाना खिलाया। उनके साथ एसपी देवेंद्र नाथ भी थे। दोनों अधिकारियों ने बकायदा प्लेट में रखकर गाय, बछड़ों को खाना देने के साथ ऊँचे स्थान पर बंदरों व पक्षियों के लिए खाना रखा। भ्रमण के दौरान घर की बालकनी से देख रहे लोगों से भी इस तरह पशु पक्षियों की सेवा करने की अपील की।
डीएम-एसपी द्वारा घूमकर पशुओं को खिलाने के उद्देश्य यही था कि इसे देख कर लोग अपने घर का बचा हुआ खाना घर के सामने ही किसी साफ-सुथरी जगह पर रख दें। वहां पानी भी रख दें, ताकि वहां से जा रहे पशु पक्षी उसको खा-पी सकें। उन्होंने कहा है कि इस मुसीबत की घड़ी में घड़ी में हमें इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों पक्षियों पशु पक्षियों पक्षियों का भी ख्याल रखना होगा।


अगले तीन महीने तक एक किग्रा दाल निःशुल्क मिलेगी

भारत सरकार द्वारा घोषित 'गरीब कल्याण पैकेज' के अनुपालन में यह सुविधा

अंत्योदय लाभार्थी, मनरेगा मजदूर, श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को ही फ़्री राशन

बलिया: कोविड-19 आपदा के बीच, शासन ने अंत्योदय लाभार्थी, मनरेगा मजदूर, श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने का नि:शुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। अब इसमें हर परिवार को एक किलोग्राम दाल का भी निःशुल्क वितरण होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी केजी पांडेय ने बताया कि यह निःशुल्क राशन ई-पॉस मशीन में फीड ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त अंत्योदय लाभार्थी व 82366 मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को मिलेगा। इसी प्रकार श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को भी एक महीने का राशन फ्री में मिलेगा। बताया कि शेष पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को पहले से निर्धारित दो रुपये व तीन रुपये प्रति किग्रा की दर से युनिट के अनुरूप खाद्यान्न मिलेगा। उन्होंने बताया शासन द्वारा यह भी निर्देश है कि भारत सरकार द्वारा घोषित गरीब कल्याण पैकेज के अनुपालन में एनएफएसए योजनांतर्गत नियमित आवंटित मात्रा की दोगुनी मात्रा एवं एक किलो दाल प्रति परिवार का वितरण अगले 3 महीने तक निःशुल्क होगा। इसका उठान भी शुरू करने की कार्रवाई हो रही है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments