Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने बंद कराई दुकान



चिलकहर(बलिया) गड़वार थाना प्रभारी अनिचंद्र तिवारी मंगलवार को कुरेजी,रामपुर,बलेसरा चोगड़ा,इंदरपुर समेत बाजारों मे दवा,चिकित्सालय,व किराना की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों को घुम घुमकर बंद करने की अपील की व कहा कि किसी भी हालात मे पांच लोगो से अधिक की संख्या न रहे।खास तौर पर चाय,पान,चाट,व मांस की दुकानो को बंद कराया गया।वहीं ताखा चौकी प्रभारी को जवानों संग लगाया ताकि बंद कराने के बाद दुकाने खुली न रहे। धारा 144 का कड़ाई से मजिस्ट्रेट के निर्देशन पर पालन कराया जा रहा है।कुछ जागरूक लोगो ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रसड़ा विपीन जैन से टेलिफोनिक वार्ता करके जानकारी भी ली जिस पर दुकानो को बंद करने का निर्णय लिया। अखंड भारत समाचार से वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी रसड़ा ने बताया कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं दवा,किराना व शब्जी,तथा दूध की दुकाने छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेगी।धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।इसका पुलिस प्रशासन द्वारा अनूपालन कराया जा रहा है।न मानने वालों की सूची तैयार की जा रही है।


रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments