सनबीम की अनोखी पहल आयोजित हुआ ग्रैंड पेरेंट्स डे
बलिया: सनबीम स्कूल बलिया में आज ग्रैंड पैरेंट्स डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपने परिवार एवम आस पास के वृद्धजनों के प्रति अच्छी एवम निष्ठापरक सोच विकसित हो सके.इस उद्देश्य से आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में स्कूल के निदेशक डा.कुंवर अरुण सिंह प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया .
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के दादा दादी एवं अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.जिनके द्वारा इस कार्यक्रम में माला बनाओ,जोड़ो ज्ञान ,म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसको बच्चों ने बड़ी उत्सुकता और मनोरंजनात्मक तरीके से देखा।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के दादा दादी एवं अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.जिनके द्वारा इस कार्यक्रम में माला बनाओ,जोड़ो ज्ञान ,म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसको बच्चों ने बड़ी उत्सुकता और मनोरंजनात्मक तरीके से देखा।
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक ने सम्बोधन में कहा कि"सनबीम स्कूल बलिया शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, हमारा उद्देश्य केवल बच्चों के शिक्षित करना ही नहीं बल्कि बच्चों के पूर्णरूप समाजिक बनाना भी है, आज का कार्यक्रम पूर्ण रूप से हमसभी के परिवार के सभी वृद्धजनों को समर्पित है,हमारा जीवन ऋतुओं की तरह है.आज हम नौजवान है तो कल बूढ़े भी होंगे,भारतीय समाज में आज वृद्धजनों का जीवन बहुत ही एकाकी हो गया है .परिवार के अन्य लोग से दूरी बनना इसका सबसे बड़ा कारण है लेकिन ऐसा नही होना चाहिए हम सभी के जीवन मे उस सभी वृद्धजनों का महत्वपूर्ण योगदान है.इस लिए हमसभी को अपने दादा दादी नाना नानी एवम आसपास सभी वृद्धजनों का सम्मान और सहयोग और प्यार करना चाहिए.
बच्चों के दादा जी लोगों के आयोजित माला बनाओं प्रतियोगिता में मोहन चौरसिया प्रथम गोपाल यादव द्वितीय सरजू सिंह ने तृतीय स्थान तो वही दादी जी के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सरस्वती देवी,सीता कुमारी एवम देवन्ती देवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर स्कूल के प्रशासक संजय सिंह एवम सभी अध्यापक अध्यापिकायें एवम कर्मचारीगण अभिभावक एवम बच्चे उपस्थित रहे ।
डेस्क


No comments