होली पर बलिया वासियों को डीआरएम का गिफ्ट, आठ मार्च से दौड़ेगी इंटरसिटी
रसड़ा (बलिया) लम्बे इंतजार के बाद होली के शुभ अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे बलिया जनपद वासियों को खास तोहफा दिया है। इस बावत वाराणसी डिवीजन के डीआरएम का अथक प्रयास आखिरकार रंग लाया वाराणसी पीआरओ अशोक कुमार ने शुक्रवार की शाम अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को बताया कि बीते 3 माह से अधिक बंद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 8 मार्च दिन रविवार से पुनःनिर्धारित समय चालू।
गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने एक दिसम्बर 2019 में अचानक इस ट्रेन का संचालन कोहरे के कारण बंद कर दिया था। बार बार अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने ध्यान आकृष्ट कराता रहा रेल विभाग इस ट्रेन के बंद होने के कारणों का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था । वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन चिकित्सा के लिए मऊ तथा वाराणसी जाने वाले सैकड़ों छात्रों ,मरीजों ,व्यपारियो, सहित आम यात्रियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई थी। उधर इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा था।
अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने जनहित समस्याओं को देखते हुए यहां के समस्याओं से वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम विजय कुमार पंजियार सहित क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क कर यहां के समस्याओं से अवगत कराया था । उधर ट्रेन के लिए सर्वदलीय एकदिवसीय धरना प्रदर्शन भी शुक्रवार को हुआ दोपहर में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन करनेवाले मे रतनपुरा के व्यपारियो का भरपूर सहयोग रहा है दोपहर बाद गांधी पार्क से चलकर रसडा रेलवे स्टेशन पर डीसीआई अखिलेश सिंह को पत्रक सौपा गया ।आनन फानन में विभाग ने यात्रियों को समस्याओं पर तत्काल डीआरएम वाराणसी सहित विधायक उमाशंकर सिंह के प्रयास से रविवार को पुनः इण्टरसिटी ट्रेन चलेगी ।
सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन परिसर को यूपी पुलिस सहित आरपीएफ के जवानों ने छावनी में तबदील कर दिया था सुबह से ही आरपीएफ चौकी प्रभारी आनन्द सिंह रेलवे परिसर में जवानों के साथ चक्रमण करते दिखें ।
रिपोर्ट-पिन्टू सिंह


No comments