Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कानून तोड़ना जिला बदर प्रधान को पड़ा भारी, गए जेल



मनियर, बलिया ।  जिलाबदर के आरोप में  संलिप्त  तमिला के बाद भी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पनीचा के प्रधान राजेश वर्मा पुत्र सत्यनारायण वर्मा को मुखबिर की सूचना पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया। प्रधान के ऊपर गुंडा एक्ट सहित 323, 324, 504, 147, 148, 149, 427, 308 सहित 10 उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम सहित आधा दर्जन से अधिक अनेक धाराएं मनियर थाने में पंजीकृत है।पुलिस के अनुसार जिला अधिकारी बलिया द्वारा उक्त प्रधान को 23 /10/2019को जिला बदर किया गया था ।31/10 /2019 को पुलिस उसे तामिल भी करा दिया था फिर भी उक्त प्रधान पुलिस के अनुसार अपने गांव क्षेत्र में रहकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था ।

पुलिस अधीक्षक  के निर्देश के क्रम में तलाश वांछित अपराधी अभियान में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के निर्देशन में उपनिरीक्षक कमलेश यादव,अपने हमराही कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल विकास सिंह व चालक कांस्टेबल कमलेश यादव द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति, पेंडिंग विवेचना, वाहन चेकिंग के खेजुरी मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि भागीपुर मनियर व खेजूरी मोड़ के पास गुंडा एक्ट में जिला बदर अभियुक्त पनिचा प्रधान राजेश बर्मा मौजूद है।मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उक्त आरोपी सकपका कर भागने लगा। जिसको  गुरुवार की देर शाम 7:30 बजे रात में गिरफ्तार कर थाने लायी व शुक्रवार को उक्त प्रधान को सम्बन्धित धारा मे चलान कर दिया । प्रधान के गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब हो उक्त प्रधान के उपर गांव में प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए भी गांव का सौहार्द बिगाड़ने में अहम भूमिका होने के कारण अलग अलग मामले में सात मुकदमे दर्ज है।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments