टिक टाक ने भारत को दिए 100 करोड़
नई दिल्ली। शॉर्ट-वीडियो सोशल नेटवर्किंग ऐप TikTok भारत को COVID-19 से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल इक्यूपमेंट्स और सप्लाई डोनेट कर रही है। कंपनी ने अपने एक आधिकारिक पोस्ट में कहा है कि इस वायरस या महामारी से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने लोगों को एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखने और घर पर रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स इस वायरस से संक्रमित लोगों को ठीक करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में Coronavirus का सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को ही है। इसके चलते इनकी सुरक्षा भी बेहद जरूरी है।


No comments