Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अप्रशिक्षित दाई के भरोसे इस स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था

Report-राम मिलन तिवारी



मनियर, बलिया ।कोरोना के संकट से उबरने के लिए जहाँ पूरा देश लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटा है वहीं दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर की हालत भी लगभग लॉकडाउन जैसी प्रतीत होने लगी है। इलाज के नाम पर रोगी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर ही सारी औपचारिकताएँ पूरी कर ली जा रही है । यहाँ तक कि आपात स्थिति में रात को अस्पताल पहुँचने वाले आम मरीजों व उनके परिजनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रोष भी व्याप्त है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की रात मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी चंदन तिवारी के साथ हुआ जब अपनी गर्भवती पत्नी सरस्वती देवी की डिलीवरी कराने अस्पताल पहुँचे । चंदन तिवारी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे पत्नी के प्रसव पीड़ा उत्पन्न होने पर वह 102 एंबुलेंस को कॉल करके प्रा. स्वा. केन्द्र. मनियर पहुँचे जहाँ प्रसव कक्ष सुनसान था । 



प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शहाबुद्दीन के आवास पर कई आवाजें देने के बाद भी किसी ने कोई जवाब नहीं दिया,न ही उनके द्वारा फोन रिसीव किया गया । काफी आवाज लगाने पर आवास के भीतर से डॉ.अबूतलहा रोशनदान से ही मरीज के तीमारदारों पर भड़क उठे तथा बिना बाहर निकले ही परिजनों को अस्पताल के कर्मचारियों को जगाने की बात कहे।  काफी आवाज लगाने पर अस्पताल की दाई बाहर आई और ड्यूटी पर तैनात नर्स सुशीला राय को उनके आवास से बुलाकर लाई । नर्स ने नवमीपूजन की बात कहते हुए बताया कि अपनी ड्यूटी अपने समकक्ष अंजुम तारा को दी हूँ। वह ड्यूटी छोड़ कर घर चली गई है। उनकी तबीयत खराब है। परिजनों का कहना है कि अप्रशिक्षित दाई के रिपोर्ट पर ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शहाबुद्दीन ने अपने आवास से ही डिलीवरी हेतु आई महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बताया कि पहला बच्चा है,यहाँ डिलीवरी नहीं होगा । अभी हाल ही में सरवार की एक महिला के पहले बच्चे की डिलीवरी के बाद बच्चे की डेथ हो गई है। इसके बाद परेशान परिजन निजी साधन के द्वारा ही महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी ले गए जहाँ परिचित नर्स ने अगले दिन सायंकाल तक डिलीवरी होने की संभावना व्यक्त की । इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० शहाबुद्दीन ने कहा कि पहले बच्चे का डिलीवरी कराने मे अनेक  कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सुबीधा से प्रसूता का डिलीवरी हो जाय इसके लिए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया ।

No comments