Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छतीसा के नई बस्ती में लगी आग से डेढ़ दर्जन परिवारों की अढ़ाई दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट



रेवती ( बलिया) । स्थानीय थाना अंतर्गत छतीसा गांव के नई बस्ती में बुधवार की रात लगी आग के चलते डेढ़ दर्जन परिवारों की लगभग 30 प्लानी के रिहायशी झोपड़ियां सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया । पीड़ित परिवार दियारा भागर के घाघरा के कटान से विस्थापित यहां बसे हैं । 

बुधवार की रात दुखी शाह के घर अज्ञात कारणों से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई । जो देखते देखते आस पास के घरों में फैल गई । बस्ती के लोग ट्यूबवेल व हैन्डपम्प चलाकर आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयत्नशील रहें । सूचना के एक घंटे बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ीयों सहित एस आई परमानंद त्रिपाठी  , प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह , शंकर यादव आदि मौके पर पहुंच गये। घंटों मस्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका ।

 इस आग के चलते दुखी शाह , कमलेश , कन्हैया, चम्पा  देवी , सतेद्र, महरजिया देवी , उषा देवी , सुमन देवी , ललिता , चंद्रमा आदि लगभग डेढ़ दर्जन परिवारों की 30 प्लानी के रिहायशी झोपड़ियां सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है । बांसडीह विधान सभा के भाजपा नेता कनक पांडेय द्वारा पीड़ित प्रत्येक परिवारों को 10, किलो चावल व आटा सहित अन्य राहत सामग्री वितरित की गई । उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ितो को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया ।

रिपोर्ट- पुनीत केशरी

No comments