Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब चिन्हित दवा की दुकानें 12 घण्टे खुलेंगी, जानें कौन कौन सी हैं दुकानें



बलिया: लॉकडाउन में किसी को भी जरूरी दवाओं की खरीदारी करने में कोई परेशानी नही होगी। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर बलिया सदर के साथ प्रत्येक तहसील में चिन्हित दवाओं की दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल रही हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन के अभिहित अधिकारी महेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी है। 
नगरपालिका, बलिया व सदर तहसील क्षेत्र की चिन्हित दुकानें भारत मेडिकल हाल व भारत मेडिकल स्टोर विशुनीपुर, 7टू11 मेडिकल शॉप विशुनीपुर, दवा केन्द्र सिनेमा रोड, दवा संगम सिनेमा रोड, श्रीराम मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड, प्रकाश मेडिकल स्टोर चौक सिनेमा रोड, देवी दवा संगम धर्मशाला रोड, डेज मेडिकल स्टोर बहेरी, नेशनल मेडिकल स्टोर लोहापट्टी, मेडिसिनर्स एजेंसी ओकडेनगंज, श्री यश बाबा मेडिकल स्टोर तिखमपुर, गुप्ता फार्मेसी चितबडग़ांव हैं। इसी प्रकार तहसील रसड़ा में दुर्गावती मेडिकल स्टोर भगत सिंह तिराहा, तहसील सिकन्दरपुर में जलपा मेडिकल स्टोर बस स्टैंड दुकान चिन्हित हैं। तहसील बेल्थरारोड में एफबीएसएस मेडिकल स्टोर, बेल्थरारोड, न्यू एफबीएसएस बेल्थरारोड चिन्हित है। तहसील बैरिया में बाबा मेडिकल स्टोर बैरिया तथा तहसील बांसडीह में सिंह मेडिकल स्टोर सहतवार, सरस्वती मेडिकल स्टोर बांसडीह बाजार, तिवारी दवाखाना बस स्टैण्ड मनियर, दवा केन्द्र रेवती को चिंहित किया गया है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments