Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में 36 किसानों से 2261 किंवटल गेहूं की हुई खरीद


रेवती (बलिया) विपणन कार्यालय रेवती पर स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों से गेहूं की खरीद का कार्य बदस्तूर चल रहा हैं । अब तक 36 किसानों से 2261 किंवटल गेहूं की खरीद की जा चुकी हैं । 8 किसानों के खातें में पी एफ एम के द्वारा 8 लाख , 74 हजार चार सौ पचीस रूपये का भुगतान किया जा चुका है । उक्त आशय की सूचना देते हुए विपणन निरीक्षक राम गोपाल यादव ने बताया कि 30 हजार किव्टल का लक्ष्य है । 5 जून तक किसानों का आन लाईन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 15 जून तक खरीद का काम जारी रहेगा
 जिनका ज्वाईन्ट खाता हैं वह अपना सिंगल खाता खोल कर इसकी सूचना हमें दे सकते हैं जिससे उनका खाता नं चेन्ज कर दिया जायेगा । इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल पांडेय द्वारा प्रदत मास्क को ब्लाक के 83 कोटेदारों के बीच विपणन प्रभारी द्वारा वितरित किया गया । इस मौके पर प्रभु जी , टी के गुप्ता , प्रिन्स केशरी , टुनटुन वर्मा आदि मौजूद रहें ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments