Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो अप्रैल से शुरू होगी आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में आनलाइन पढ़ाई


रसड़ा (बलिया): आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर शशांक शेखर   ने रसड़ा  वासियों  को कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सरकार का साथ देते हुए 14 अप्रैल तक  लाकडाउन का पालन करते हुए खेलने की जगह घरों में पढाई एव घरेलू खेल खेलने का अनुरोध किया साथ ही  लक्ष्मण रेखा के अन्दर रहने की अपील की है साथ ही लक्ष्मण रेखा के अन्दर  रहकर  सभी छात्र छात्राओं  को इस लाकडाउन में आन लाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध किया है.

गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी किताबों में कोई बदवाल नहीं किया गया जिससे अभिभावकों पे शिक्षा का अधिक भार न  पड़े ।अधिक जानकारी के लिए 9598008410, 9598008511 व्हाट्सएप्प नम्बर पर संपर्क कर सकते है । शंशाक शेखर  ने बताया है कि  आन लाइन क्लास की व्यवस्था कम पैसे में अच्छे शिक्षा प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य  है। 


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments