Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अष्टमी पर सूना रहा माँ का दरबार,नहीं उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

       
     
रसड़ा (बलिया):  बलिया लखनऊ मार्ग पर रसड़ा तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के दक्षिण पूर्व अवस्थित उचेड़ा गांव में माँ  चण्डी भवानी के मंदिर पर अष्टमी के  दिन जहाँ  हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता था मगर जिला प्रशासन के प्रतिबंध व  कोरोना वायरस के  मद्देनजर इस वर्ष माँ का दर्शन पर रोक जिला प्रशासन ने लगा दिया है।

मंन्दिर प्रशासन ने अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता को  बताया कि प्रशासन के प्रतिबंध के कारण  इस बार ना मेला लगेगा था ना  दर्शन के लिए दरबार खोला गया था . हालांकि मन्दिर के मंहथ ने  बतलाया कि माँ का पूजा पाठ श्रृंगार  प्रतिदिन होता  मगर आम जनता के लिए दरबार बंद रहा ।

मंहत अजय गीरी  ने बतलाया कि ऐसी मान्यता है कि  नवरात्र में खप्पर, प्रसाद, नारियल, चुनरी आदि चढ़ाकर पूजा आराधना करने से मां भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
विंध्याचल की माँ  विंध्यवासिनी की प्रतिमूर्ति के रूप में विख्यात इस मंदिर में मां के सिरमुखी स्वरूप यहां भक्तों को दर्शन होता है। जो चौबीस घण्टे में तीन रूप धारण माँ करती है। सुबह में बाल्यावस्था, दोपहर में युवावस्था व रात्रि में वृद्धावस्था के रूप में दर्शन देने वाली माँ चण्डी चैत्र नवरात्र के अलावा भी सच्चे मन से दरबार में आने वाले भक्तों की मनोवांछित मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments