सोशल मीडिया पर उड़ी एसडीएम के स्थानांतरण की अफवाह तो मायूस हुए लोग
रसड़ा (बलिया): मंगलवार की देर रात सोशल मीडिया पर लोकप्रिय उपजिलाधिकारी रसड़ा विपिन जैन के अन्यत्र स्थानांतरण की बात फैलते ही क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हालांकि श्री जैन ने सोशल मीडिया में तैर रही खबर को लोकतंत्र की आजादी बताया।
मंगलवार की रात एसडीएम रसड़ा विपिन जैन के लखनऊ स्थानांतरण किए जाने की खबर तेजी से वायरल होने लगी। इसकी जानकारी जैसे ही एसडीएम के चाहने वालो के साथ रसड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों को हुई, शुभचिंतकों के चेहरे की रंगत उड़ गई। काफी लोग मायूस हो गए अपने जानने वाले मीडिया कर्मियों को फोन कर सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर की सच्चाई पता करने में जुट गए।
एसडीएम के स्थानांतरण को रसड़ा क्षेत्र के साथ नाइंसाफी मानते हुए दुखी है। लोगो का कहना है कि भू माफियाओं सहित लाँक डाउन के दौरान जमाखोरी पर बडी कार्वाही कर लोगों को राहत देने वालेअधिकारी श्री जैन की तरह तेज तर्रार अधिकारी के वजह से ही जनपद सहित रसड़ा क्षेत्र में परीक्षा की शुचिता बची रही। वहीं कोरोना वारयस से फैल रही महामारी में एसडीएम ने जनपद सहित रसड़ा क्षेत्र के लोगो के लिए अपनी जानों कि परवाह करते हुए दिन रात मेहनत कर रहे है।
इस संदर्भ में एसडीएम रसड़ा श्री बीके जैन से बात करने पर उन्होंने बताएं कि सोशल मीडिया में तैर रही खबर खुशी कुछ पल के लिए है कहे कि मेरे पास जनपद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का भी प्रभार है। सदर अस्पताल बलिया में बने तीस बेड के आईसोलेशन वार्ड के देख रेख की जिम्मेदारी भी निभानी है। इसलिए कुछ दिनों तक जनपद मुख्यालय पर ही रहूंगा। बलिया रहते हुए रसड़ा क्षेत्र के लोगो की सेवा बखूबी करूंगा। आईएएस विपिन जैन ने कहा कि मैं अपील कर रहा हूँ आप सभी जनपद व रसड़ा वासियों घर में रहिये सुरक्षित रहेंगे अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले जीवन अनमोल है आपकें एक गलती से आपका पूरा परिवार परेशानी में पड़ सकता है खुद बचें भी बचाये संसार को । लाक डाउन का सभी लोग पालन करें.
रिपोर्ट पिन्टू सिंह


No comments