अन्नपूर्णा बैंक: चौकी प्रभारी ने बांटी राहत सामग्री
रतसर(बलिया) कस्बा सहित क्षेत्र के मठमैन गांव में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राम अवध के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने 40 जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण किया। ग्रुप आफ डीएस स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र सिंह के सहयोग से आटा, चावल, आलू, तेल, सहित अन्य खाने पीने की चीजों को पुलिसकर्मियों ने मठमैन गांव के उन परिवारों में राहत सामाग्री का वितरण किया जिनके चूल्हे लाकडाउन के कारण ठंडे पड़ चुके थे। इसी के साथ कस्बा के उत्तरटोला राजभर बस्ती, डोम टोला में भी राहत सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण में कस्बा के व्यापारी राजकुमार गुप्ता व पवन गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments