अब दस बजे के बाद नहीं खुलेगी दवा की दुकानें
रेवती (बलिया) :लाक डाउन में लोगों को जरूरी सामानों की उपलब्धता के लिए किराना , खाद , बीज , पशु आहार की चिन्हित दुकानें जो सुबह 7 बजे से 11 बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया था । उसे अब सुबह 7 से 10 बजे कर दिया गया था । मेडिकल की दुकानें इस प्रतिबंध से मुक्त थी अब बुधवार से 10 बजे से वह भी बंद रहेगी । स्थानीय थाना के एस एच ओ शैलेश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती के समीप की मेडिकल दुकानों को छोड़कर नगर के बाजार में स्थित मेडिकल दुकानें भी अब 10 बजे के बाद से बंद रहेगी ।
पुनीत केशरी


No comments