Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विभिन्न प्रान्तों से आये 750 लोगों की हुई स्कैनिंग


रेवती (बलिया) :स्थानीय ब्लाक के विभिन्न गांव में रह रहें अलग अलग प्रान्तों से आये 750 लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर गठित कोविद- 19 की टीम द्वारा सी एच सी व संबंधित गांवों में जाकर  स्कैनिंग , स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें सभी सामान्य पाये गये।

प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की मेडिकल जांच परीक्षण के बाद सबकों उनके गांव तथा कुछ चिन्हित जगहों पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है। बीच बीच में उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि सर्दी, जुकाम,खांसी के साथ सांस लेने में शिकायत हो तो सी एच सी पर अपनी जांच अवश्य करा लें । कोविड - 19 के अंतर्गत   डाक्टरों की गठित टीम के  साथ समस्त प्रधानों को जोड़ दिया गया । जिससे उनसे लगातार सूचना व जानकारी मिल रहीं है । गठित जांच टीम में मेरे अलावे डाॅ रोहित रंजन , डाॅ बद्रीराज यादव , डाॅ अरविंद कुमार वर्मा , डाॅ ममता  फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी , संदीप शर्मा , अभिनव शर्मा सहित समस्त स्टाप शामिल हैं ।

पुनीत केशरी

No comments