असहाय व बेसहारा लोगों की मदद को आगे आए सामाजिक संगठन
मनियर, बलिया ।क्षेत्र के कस्बे व आसपास के गाँवों में बुधवार को नवरात्र के पर्व के चलते लोगों ने घरों में रहते हुए भी पारम्परिक रुप से अष्टमीपर्व घुम धाम से मनाया । लॉकडाउन की व्यवस्था के कारण मंदिर व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । निर्धारित समय सीमा में शासन द्वारा अधिकृत दुकानों पर हॉलाकि पूजन सामग्रियों की खरीददारी के कारण व्यस्तता पूर्व के दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा रही मगर लोगमास्क,गमछे,रुमाल,सेनेटाइजर आदि से सतर्कता बरतते हुए यथासंभव फासला रखकर भीड़ बनाने से बचते हुए व परस्पर सामाजिक दूरी बनाने की अपील करते भी दिखाई दिए ।
वहीं ग्राम पंचायत बसवरियाँ के प्रधान प्रतिनिधि दीवान यादव ने यह कहते हुए कि कोरोना से डरीये मत सावधान रहें। 250 लोगों में मास्क, हैन्ड वास, सेनेटाइजर, डिबोस साबुन, बटवाया इस मौके पर सचिव चन्द्रभान गुप्ता, आलोक सिंह मौजूद रहें। साथ ही ग्राम पंचायत पिलूइ में शार्दुल गैस एजेंसी मनियर के सहयोग से एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार, क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीप चन्द,थानाध्यक्ष मनियर ज्ञानेश उपाध्याय व कार्तिक कुमार के हाथों चार दर्जन से अधिक गरीबों में भोजन के आवश्यक सामग्री व बच्चों में फल वितरित किया गया।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी



No comments