Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसीलदार व कोतवाल ने बाहर से आये लोगों का जाना हाल


0 अधिकारियों ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं

बाँसडीह।देश में जारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार चार सौ के पार चली गई जबकि 38 लोगों की मौत की खबर है।

तहसील प्रसाशन बाहर से आये लोगों को चिन्हित कर उनको काउंसिलिंग कर रहा है।इसी क्रम में ग्राम सभा बिनहा मे प्राथमिक विद्यालय में कोरेन्टीन हुए दो व्यक्तियों को तहसीलदार बाँसडीह गुलाबचंद्रा ने जाकर उनको बताया कि आप को ड़रने की जरूरत नही है।आप बाहर से आये है इसलिये 14 दिनों तक एकांतवास करना गाव के लिए हितकारी है।

बाँसडीह के ग्रामसभा गोद्धप्पा में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के सातवें दिन बुधवार को जोधपुर,गुजरात,जयपुर,एवं दिल्ली से आये सात लोगों को शिक्षा क्षेत्र बाँसडीह के गोड़धपा में प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी ध्रुप तिवारी एवं पुलिस प्रसाशन की मदद से 14 दिनों के लिए विद्यालय में रहने के सख्त आदेश दिया गया है।बाहर से आने वालों में गाव के ही पिंटू राजभर पुत्र जय लाल राजभर, अशोक तिवारी पुत्र ददन तिवारी, सोनु तिवारी पुत्र जगनारायण तिवारी, सुनील तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी, रामबाबू पुत्र मूरत तिवारी,चन्दन पटेल पुत्र बच्चालाल पटेल एक अन्य शामिल है।

इन सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था ध्रुप तिवारी एवं कोतवाल राजेश कुमार सिंह देख रहे है।कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने गाव में सभी सतर्कता बरतने एवं घरों से बाहर नही निकलने की अपील किया। उन्होंने ग्राम सभा मे भी जिसको भोजन नही मिल रहा है उनको भोजन भी उपलब्ध करवा रहे है।



रिपोर्ट रविशंकर पांडेय

No comments