पुलिस ने चार लोगों को कराया क्वारंटाइन,दो लोगों को जांच के लिए भेजा जिला अस्पताल
बैरिया (बलिया): स्थानीय कस्बे में अपने रिश्तेदार के घर बिहार से आए चार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पुलिस ने घर में ही क्वाइंटाइन करने का निर्देश दिया।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि चारों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। लाक डाउन में वाहनों के बंद होने के कारण वे वापस नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए उन्हें यहीं क्वारंटाइन की गई है, पुलिस उन पर सतर्क निगाह रखी हुई है।
इसी क्रम में भरत छपरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर झारखंड से आए अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को जांच के लिए पुलिस ने बलिया भेजा है। जांचोपरांत इस दिशा में जरूरी उपाय किए जाएंगे।
इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से अपना गांव श्रीनगर में आए एक युवक को सर्दी, बुखार व सांस लेने में परेशानी के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
रिपोर्ट : वी चौबे


No comments