पिक अप पलटी, घर लौट रहे दो दर्जन मजदूर घायल
बैरिया (बलिया): लाक डाउन के दौरान एक पिक अप पर लगभग दो दर्जन मजदूरों को एक साथ चलना यह सिद्ध करता है कि इस नियम को न तो किसान मान रहे हैं और न ही इसे रोकने के लिए पुलिस ही आगे आ रही है। अगर मजदूरों से भरी पिक अप पलटी नहीं होती तो यह मामला कभी भी सामने नहीं आता, जो लाक डाउन का उल्लंघन करता हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर शाम रामपुर कोड़रहा दियारे में खेतों की कटाई व मड़ाई कर एक पिकअप पर लगभग दो दर्जन मजदूर सवार होकर अपने घर बांसडीह कोतवाली के राजपुर गांव जा रहे थे कि उक्त पिक अप पलट गई और ये सभी मजदूर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सोनबरसा भेजा गया। जहां से प्राथमिक इलाज कर अधिकाश मजदूरों को छोड़ दिया गया और आधा दर्जन मजदूरों की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल क लिए रेफर कर दिया गया। वही पिक अप चालक फरार हो गया। घायलों में तेतरी देवी (35), मीरा (30), अरुण (13), रवींद्र (18), गायत्री देवी (28), शैल कुमारी (35) आदि का नाम शामिल है।
रिपोर्ट : वी चौबे


No comments