Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार




सिकन्दरपुर(बलिया) नगर के एक मुहल्ले मे एक लगभग 8 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार का संगीन मामला प्रकाश मे आया हैं। लड़की की मां की तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया वहीं पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच हेतु महिला कांस्टेबल के साथ जिला अस्पताल रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर नगर मे स्थित एक मुहल्ले की निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दिये तहरीर मे आरोप लगाया है कि शनिवार की दोपहर मेरी बेटी मोबाइल मे रिचार्ज करवाने के लियें पुराना डाकखाना के पास स्थित एक दुकान पर गई थी, उसी दौरान दुकान पर मौजूद लगभग 30 वर्षीय सागर मोदनवाल पुत्र देवबंश मोदनवाल ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर दुकान के ऊपर बने एक कमरें मे ले जाकर गलत काम किया। घटना के बाद लड़की ने घर जाकर ये बात अपनें मां को बताई। जिसके बाद लड़की की मां उस दुकान पर पहुंच कर हो हल्ला मचाया। जिसकें बाद मौके का फायदा उठाते हुए उक्त दुकानदार अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने अपनी त्वरित कार्यवाही करतें हुए आरोपी युवक को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।


लॉकडाउन मे कैसे खुली दुकान, लड़की बाहर आई कैसें

नाबालिक लड़की के साथ हुए बलात्कार के बाद अब शासन प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के बीच आखिर वह लड़की अपने घर से उस दुकान तक कैसे पहुंचीं, क्या किसी भी पुलिसकर्मी की नजर उस नाबालिक लड़की पर नहीं पड़ी, शायद किसी भी पुलिसकर्मी की नजर उस लड़की पर पड़ जाती और वे उसे वापस घर लौटा देते तो शायद उस नाबालिक लड़की की अस्मिता बच सकती थीं। जबकि इस समय प्रशासन द्वारा नगर के सभी मोहल्लों में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के क्रम मे पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दूसरी बात सरकार व स्थानीय प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर बीच बाजार वो रिचार्ज की दुकान आखिर कैसें खुली।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments