लाँक डाउन के 12 वाँ दिन सब्जी मण्डी मे जमकर धज्जियां उड़ाई गई
रसड़ा (बलिया) यूपी के बलिया जनपद के नवीन कृषि मंडी रसड़ा कोरोना की त्रासदी से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित 21 दिनों के लाकडाउन का अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने 12 वाँ दिन रविवार को रियलिटी चेक किया तो देखा कि लोगों द्रारा सोसल डिस्टेंसिग का जमकर धज्जियां उडाईं जा रही है। सुबह होते ही लोग गांवों से बाजार की तरफ झोला थैला लेकर बगैर मास्क पहने भारी संख्या में भीड़ सब्जी मण्डी उमड जा रही हैं। और देखते ही देखते सब्जी मार्केट में भारी भीड इकट्ठी हो जा रही। लोगों के चेहरे पर न तो मास्क ही था न ही शोसल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा गया ।और जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही।यहीं नहीं शनिवार को स्टेट बैंक के एटीएम पर भी लोगों ने जमकर शोशल डिस्टेंसिग का धज्जियां उडाई जा रही थी ।सबसे आश्चर्य तो यह है कि इसी भीड के बीच पुलिस मूक दर्शक बन खडी रही बाजार में थोक व फुटकर व्यापारियों एवं आम लोगो की भीड़ सरकार के लाक डाउन की मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।
एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश केंद्र एव राज्य सरकारों द्रारा निरतंर दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ इन निर्देशों कि पूरी तरह से अवहेलना लोग करते नजर आ रहे है ।बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बन सन्दिग्ध मरीजों की तालाश कर रही हैं ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह


No comments