सरकार में कोई कमी नही, जिला प्रशासन की लापरवाही व धांधली से वंचित ,राशन कार्डों में भारी धांधली
बाँसडीह, बलिया : तहसील क्षेत्र में कार्ड धारकों से भारी मात्रा में धांधली का मामला प्रकाश में आया है। वह भी ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना ( कोविड 19 ) के त्रासदी से त्रस्त है। वहीं लॉकडाउन के अनुपालन में घरों से निकलना मुश्किल हो गया। जानकारी के अनुसार बाँसडीह इलाका के कुछ गांवों में गरीबों को राशन कार्ड से नाम काट कर लाभ लेने से वंचित कर दिया गया है। जब कि जिन लोगों का नाम कटा है उन्हें पहले से राशन मिलता आया है। जबकि ईमानदारी से अधिकारियों द्वारा जांच किया जाय तो आधे से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक अपापत्र का ही बना है।जबकि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी है।लेकिन कोई इसकी जहमत नही उठना चाहता है।कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं सही पत्रों के यहाँ ही जाए।भले ही तहसील प्रशासन किसी की शिकायत पर रोज कोटेदारों की जांच कर कार्यवाही भी कर रहा है।लेकिन कौन पात्र है।कौन अपात्र है।इस पर किसी का ध्यान नही है।ऐसे में पहले से पा रहे राशन धारक जिनका वर्तमान में नाम काट दिया गया है। इनका आरोप है।कि सरकार में कोई कमी नही लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते आज हम राशन के अभाव में भटक रहे है।राशन कार्ड से नाम कटे इन गांवो जैसे केवटलिया कला में शिवबचन, सविता,मनोज पासवान, मदन पासवान,आदि रामपुर कला में सरल गोंड़, अवनीश गोंड़, राघव राजभर, नंदलाल राजभर,जोगिंद्र चौरसिया,आदि देवडीह में धनु बारी, सोमदत्त तिवारी आदि, हालपुर में दशरथ साहनी, सुखविलास साहनी,आदि देवरार में भोला सिंह, नंद प्रसाद, सरल साहनी, आदि दर्जनों गांवों है।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय


No comments