भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने लोगों को किया जागरूक
रसड़ा (बलिया) स्थानीय रसड़ा नगरपालिका नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक लल्लन पांडेय बैंक उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों से लगातार एक पखवाड़े से अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक कर रहे है। इतना ही नहीं शाखा प्रबन्धक श्री पांडेय शाखा के मुख्य द्वार पर साबुन और डिटाँल यूक्त पानी भरा बाल्टी भी रखवाए है और अपने निगरानी में बैंक आने वाले सभी ग्राहकों का हाथ धुलवाने के बाद ही बैंक शाखा में प्रवेश देते है। अखंड भारत न्यूज के संवाददाता पिन्टू सिंह से बात चीत करते हुए शाखा प्रबन्धक ने कहा कि यह वायरस अभी लाइलाज है,इसलिए इससे बचाव ही फिलहाल बेहतर उपाय है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग लाँक डाउन का पालन करें घरों में सुरक्षित रहे अनावश्यक बाहर ना निकले और परिवार के सभी लोग बार बार साबुन से हाथ धोए। सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि रसड़ा शाखा पर इस लाँक डाउन के बाद भी प्रति दिन 150 से 200 ग्राहकों की सेवा की जाती हैं साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा रसड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले 15 ग्राहक सेवा केन्द्रों पर भी साबुन से हाथ धोने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाता है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु बार बार आगाह किया जाता है। उन्होंने बैंक उपभोक्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने साथ छोटे बच्चों और बुजुर्गों को न लेकर आएं, क्योंकि छोटे बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोध क्षमता कम होने के कारण से यह रोग बच्चों को जल्दी हो सकता है।
जरूरत पडने पर अपने ग्राहकों को सुविधा हेतु स्टेट बैक घर जाकर सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
इस मौके पर रविकुमार सर्विस मैनेजर शैलेश कुमार राय कैश अफसर ,इन्द्रजीत कुमार फील्ड आफिसर ,भीमराम गार्ड ,राजेश सिंह यादव गार्ड आदि सभी स्टाप उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments