Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नेटवर्क के बिना मोबाइल उपभोक्ता परेशान , लाकडाउन में घर बैठे कैसे हो काम


बाँसडीह, बलिया : कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा देश में लाकडाउन है। घरों में रहकर काम करने को प्रधानमंत्री द्वारा साफ शब्दों में कहा गया था। 14 अप्रैल तक लाकडाउन था लेकिन मुख्यमंत्री ने 30 अप्रैल तक लाकडाउन को बढ़ाने की अनुमति दे दी है। वहीं 15 अप्रैल तक सभी विद्यालय, कालेज बन्द रहेंगे।
" कैसे होगा घर बैठे काम और ऑनलाइन पढ़ाई "
लाकडाउन के बाद से अब घरों में रहकर काम करना मजबूरी है। ऐसे में बिना नेटवर्क के  उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण कि अधिकतर काम लेपटॉप और मोबाइल से ही हो रहा है। एयरटेल , वोडाफोन , बी एस एन एल , आइडिया , रिलायन्स जियो का टॉवर तो हर जगह लगा है लेकिन नेटवर्क न रहने से दिक्कतों का सामना अनवरत जारी है। जियो का कहीं - कहीं तो टॉवर ठीक है। परंतु अन्य कम्पनियों का हाल बेहाल है। और कैसे ऑनलाइन होगी पढ़ाई।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments