बस्ती में लगी आग से आधा दर्जन परिवारों की एक दर्जन से अधिक रिहायशी घर जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत भिंसिया गांव के राजभर बस्ती में रविवार को दिन में लगी आग से आधा दर्जन परिवारों की डेढ़ दर्जन रिहायशी घर सहित गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया ।
मुन्ना राजभर के घर से अज्ञात कारणों से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई जो देखते देखते आस पास के घरों में फैल गई । गांव वालों द्वारा नीजि नलकूप व हैन्डपम्प चलाकर घंटों मस्कत के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया जा सका । इस आग के चलते मुन्ना राजभर , रामायण, अनिल , सुनील, नंद कुमार , विजय कुमार राजभर का फ्लानी के रिहायशी झोपड़ियां व घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया है । पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं ।
पुनीत केशरी


No comments