धर्मं गुरूओं की बैठक में कोरोना को लेकर हुई चर्चा
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में आयोजित विभिन्न संप्रदाय के धर्म गुरूओं की बैठक में कोरोना को लेकर आवश्यक चर्चा की गई । एस एच ओ शैलेश सिंह ने बताया कि घर पर ही रह कर नमाज व पूजा पाठ करना हैं। कहीं भी आपस में एक मीटर की दूरी बनाये रखें , बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे , बाहर से आये लोगों की सूचना अवश्य दे ताकि उनके स्वास्थ्य की समय से जांच की जा सके। इस मौके पर ईमाम अलाउद्दीन , मौलाना निजामुद्दीन , लछमण प्रसाद , बृज कुमार सिंह एस आई गजेद्र राय , सूर्यकांत पांडेय , परमानंद त्रिपाठी व मायाशंकर दूबे आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी


No comments