Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना स्वास्थ्य जांच करायें घर में रह रहें व्यक्ति को लेकर गांव में मचा हड़कंप



रेवती (बलिया) कोरोना को लेकर लोगों में इस समय जागरूकता काफी बढ़ गई है। विशेष कर बाहर  से आयें लोगों को लेकर लोग अत्यधिक सचेत हैं । थाना क्षेत्र के गायघाट के लोगों ने शनिवार की देर सायं स्थानीय पुलिस को सूचना दी की गांव में एक ब्यक्ति 29 मार्च को आया हैं तथा बिना जांच कराये घर पर रह रहा हैं । ऐतिहातन एस एच ओ शैलेश सिंह के निर्देश पर एस आई गजेद्र राय स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस टीम के साथ उसके घर पहुंचे तथा जांच पूरी होने तक घर से न निकलने की हिदायत दी । रविवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार व डाॅ रोहित रंजन उक्त ब्यक्ति को जांच के लिए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया । प्रभारी अधीक्षक ने बताया की 20 मार्च को उक्त ब्यक्ति आजमगढ़ गया था जहां वह कुकर व चूल्हा बनाने का कार्य करता हैं । 29 को पुनं गांव आ कर रह रहा था । स्वास्थ्य परीक्षण में बुखार होने पर विशेष जांच के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया । इस दौरान शनिवार की रात से रविवार को सुबह स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम काफी हलकान रही ।

रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments