चेयरमैन प्रतिनिधी ने 775 निराश्रितों में बांटा खादन्न
रेवती (बलिया) कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में त्राहिमाम की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूरे देश में लाक डाउन के मेहनत मजदूरी करने वालों के काम धंधे बंद हो चुके हैं । तमाम लोग दो जून की रोटी के लिए इधर उधर मस्कत कर रहें हैं । शासन प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधि भी अब इनके मदद के लिए आगे आ रहे हैं । बांसडीह विधान सभा के जन सेवक कनक पांडेय ने संकल्प लिया हैं कि पूरे विधान सभा में किसी भी असहाय जरूरत मंद लोगो को भूखा नही रहने दिया जायेगा । इनके कार्यकर्ता गांव गांव से असहायों को चिन्हित कर उन्हें लगातार खाद्यन व राहत सामग्री 10 किलों चावल , आटा , दाल , तेल व नमक उपलब्ध करा रहें । अब तक रेवती में 100 , विसनपुरा गांव में 120 , धरमपुरा में 70 , रिगवन में 100 ,मनिकापुर में 100 महेन्द्रपुर में 100 , पिन्डहरा में 60 , सुल्तानपुर में 50 , मुडियारी में 50 तथा छतीसा में 25 कुल 775 लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा चुकी हैं । श्री पांडेय ने बताया की 1000 जरूरत मंदों को मदद करने का लक्ष्य हैं । इनके इस कार्य में गोलू पटेल , मुनमुन पांडेय, नशीम , कलयुगी पांडेय , छठ्ठू ठाकुर , राजेश गुप्ता, राजू मिश्रा आदि कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी


No comments