फ्रेंचाइजी की आड़ में संचालित फोटो स्टेट की दुकाने बिगाड़ रही सोशल डीस्टेंनसीग
मनियर, बलिया । कोरोना के विरुद्ध लॉकडाउन की लड़ाई को सफल बनाने व महामारी पर समय रहते नियंत्रण पाने के लिए शासन-प्रशासन कितना भी संकल्पित क्यूँ न हो मगर कस्बे के कुछ बैंक ग्राहक सेवा केन्द्रों के आड़ में फोटोकॉपी व फार्म बेचने का धंधा फायदे का धंधा बन गया है। जहाँ अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो जाने से कोरोना वायरस फैलने का दावत दे रहा है फ्रेंचाइजी पर करवाई के डर से पुलिस भी कतरा रही है। गौरतलब हो कि लॉकडाउन के कारण फोटोकॉपी आदि की दुकानें पूरी तरह से बंद करने का निर्देश है। मगर कुछ बैंक ग्राहक सेवा केन्द वाले अपने बैक के दुकान के आड़ में दैनिक जीवन यापन करने वाले मजदूरो, ठेला, खोमचा तथा उज्ज्वला योजना से संबंधित फार्म भरने की बात कहकर फोटो कापी कर रहे हैं तथा न केवल प्रति फोटोकॉपी पाँच से 10 रुपये की वसूली कर फार्म बेच रहे हैं बल्कि लॉकडाउन के लिए भीड़ एकत्रित कर मुसीबतें पैदा कर रहे हैं।क्षेत्र के उज्जवला योजना के लाभार्थी उतर टोला निवासी तुलसी देवी, कमली देवी, सरवार ककरघटृटी निवासी आशा देवी, सुनीता देवी, दियरा टुकङा नम्बर दो निवासी बलबुचीया देवी शैल देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि उजाला योजना का फार्म पाचं से दस रूपये मे एक दुकान से खरीदा व फार्म भरने जा रही हूं। तथा आसपास के लोगों की मानें तो ग्राहक सेवा केन्द्र होने के कारण प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ये सेवा केन्द्र निजी स्वार्थ के कारण फोटो स्टेट व गैस का फार्म बेच रहे जिसके कारण फार्म लेने वालो की भीड़ इकठ्ठा होने से लाकडाउन मे सोशल डिस्टेनसीग का धज्जियां उड़ा रहा है। और एक-एक कर लोगों को चलता कर दे रहे हैं परन्तु इनके कारण गैस एजेन्सी पर लोगों की भीड़ लग जा रही है। ऐसे में एजेन्सी के कर्मचारियों के लिए सामाजिक दूरी बना पाना काफी कठिन हो जा रहा है। पूछने पर गैस एजेन्सी के कर्मचारियों द्वारा यह बताया गया कि उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत जिन ग्राहकों का मोबाइल नम्बर अबतक रजिस्ट्रेशन या त्रुटीया दूर नहीं हो पाया था केवल उन्हीं ग्राहकों को एजेन्सी की ओर से मुहर लगा फार्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाना था ताकि वैसै ग्राहक फॉर्म भरकर उपलब्ध करा सकें। परन्तु फोटोकॉपी की दुकानों से सभी लोग फॉर्म खरीद कर लेकर एजेन्सी पर आ रहे हैं जिससे सामाजिक दूरी की व्यवस्था को लागू करने में एजेन्सी कर्मचारियों के पसीने छूट जा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार बांसडीह गुलाब चन्द्रा ने कहा कि फ्रेंचाइजी की आड़ में अगर फोटो स्टेट की दुकान चलाना अबैध है या अबैध वसूली कर फार्म बेचा रहा है भीड एकत्रीत्र करने या उकसाने, सोसल डिस्टेंस विगाडने वाले को चिन्हित कर करवाई की जायेगी।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments