Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भोजन के पैकेट पाकर खिले उठे विस्थापित परिवारों के बच्चों के चेहरे


रेवती (बलिया) घाघरा के कटान से विस्थापित सैकड़ो परिवारों के बच्चों , बुर्जगों  व महिलाओं के चेहरे पूरे दो हफ्ते बाद लाक डाउन में भोजन का पैकेट पाकर  खिल उठे -
टी एस बंधा के रतीछपरा, झरकटहां ढाला पर  गुरूवार को एस एच ओ शैलेश सिंह, एस आई परमानंद त्रिपाठी , सूर्यकांत पांडेय द्वारा ईट भट्टा संघ बांसडीह के सौजन्य से उपलब्ध 500 सौ भोजन के पैकेट का  वितरण  किया गया। भट्टा संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि लाक डाउन के बाद 27 अप्रैल से लगातार प्रति दिन एस डी एम, तहसीलदार व प्रशासन की उपस्थित में 500 लोगों के बीच भोजन के पैकेट वितरण का कार्य चल रहा हैं । समाजसेवी सुरेद्र सिंह व संजय सिंह के अनुरोध पर घाघरा दियरांचल के इन असहाय विस्थापितों के बीच पैकेट वितरण सुनिश्चित हुआ ।अभी आगे भी यहां क्रम चलता रहेंगा । ऐसे असहायों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए संघ लगातार प्रयासरत हैं । इस दौरान भाजपा सुरेमनपुर मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान , पिन्टू सिंह, सोनू सिंह , अशोक मिश्र, जे पी वर्मा , मुन्ना गिरी आदि मौजूद रहें । इसी क्रम में गत दिवस भैसहां गांव स्थित राजभर बस्ती में लगी आग से प्रभावित परिवारों को बैरिया विधायक सुरेद्र सिंह द्वारा तहरी कराने के साथ कुकर व कंबल वितरित किया गया ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments