Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पत्रकारों के लिए बीमा और राहत पैकेज की मांग




बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने मुख्यमंत्री, व प्रधानमंत्री से  पत्रकारों के लिए किया बीमा, और राहत पैकेज की मांग की है । जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पत्रकार भी इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे है लेकिन  उनको कही से भी सहयोग नही मिल रहा है । कहा कि इस महामारी में कौन संक्रमित हो जाय कहना मुश्किल है । पत्रकारों का तो लोगो से बच पाना कठिन कार्य है । ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अगर कोई सबसे ज्यादे संक्रमित होने की कगार पर है तो वे है पत्रकार । बावजूद इसके सरकार ने आजतक इनकी सुरक्षा को लेकर अबतक कोई भी घोषणा नही की है जो दुर्भाग्य पूर्ण है । श्री सिंह ने कहा कि हमारे संरक्षक जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व प्रांतीय अध्यक्ष जी ने पहले ही पीएम मोदी व सीएम योगी को पत्र भेजकर पत्रकारों का 35 लाख (10 लाख केंद्र +25 लाख प्रदेश सरकार)का बीमा कराने की मांग की है ।
  कहा कि इसको मिलने से अगर इस बीमारी से कोई पत्रकार संक्रमित भी होता तो उसके परिजनों को सहारा मिल जाएगा

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री जी दिहाडी मजदूर, पटरी व्यवसायी, व स्वास्थ कर्मियों के लिए बीमा और राहत पैकेज का एलान किए है वैसे ही योगी जी को पत्रकारों के लिए भी बीमा व राहत पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए ।





  • रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments