Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत सार्टसर्किट से लगीं आग से गेहूं की फसल जलकर राख



बेरूआरबारी(बलिया) क्षेत्र के ग्राम पंचायत करम्बर में वृहस्पतिवार के दिन विद्युत सार्टसर्किट से लगीं आग से लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयीं। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर किसी तरह घण्टो बाद काबू पाया जा सका । जानकारी हो की  करम्बर गांव निवासी अशोक सिंह के पके हुए गेहूं के खड़ी फसल में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी । यह संयोग ही अच्छा था कि आग लगने के समय हवा की गति काफी धीमी थी नहीं तो सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो जाता। आग लगते ही गांव के आसपास के सैकड़ो लोग खेत के तरफ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े । तथा आग के लपटों के बीच किसी तरह आग को आगे बढ़ने से रोक लिया । जिससे इस आग में अशोक सिंह का डेढ़ एकड़ गेहू की खड़ी फसल जल कर राख हो गयीं । वही आग के सूचना के बावजूद कोई अधिकारी मौके  पर नही गया । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं ।



रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

No comments