Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तय स्थान पर ही लगेगी फल सब्जी की दुकानें


सिकन्दरपुर, बलिया । कोरोना वायरस के दृष्टिगत लोगो में सब्जी व फल के खरीदारी में हो रही भीड़ व परेशानियों को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने चयनीत स्थानों पर ही 7 से 10 बजे दिन तक ही अनुमति प्रदान की है। जिसमे नगरा मोड़ व पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बलिराम,बस स्टैंड चौराहे से जलालीपुर बैंकांक माल के पास परशुराम चौहान, मैनापुर मंदिर के पास व बढा दरगाह के मैदान में कृष्णा, चुतृभुज नाथ मंदिर कन्हैया, हॉस्पिटल तिराहा पर अजीम, भूतनाथ मंदिर प्रांगण में रामु चौहान,भिखपुरा मस्जिद के सामने निम पेड़ के नीचे शहाबुद्दीन इन सभी को खुदरा फल बिक्री के लिए। इसके अलावा सब्जी के लिए नगरा मोड़ पर विनोद तुरहा,बस स्टैंड चौराहा पर सत्येन्द्र कुमार,जलालीपुर मनोज कुमार गुप्ता ,मैनापुर मंदिर के पास मनोज गुप्ता,बड्ढा दरगाह दद्दन कुमार,चुतृभुज नाथ मंदिर  अमरीश कुमार, हॉस्पिटल तिराहा शंकर ,पंजाब नेशनल बैंक मनोज कुमार ,भूतनाथ मंदिर प्रभुनाथ तुरहा ,बैंकांक माल सुरेंद्र प्रशाद ,भिखपुरा मस्जिद रोहन कुमार को चयनित कर अनुमति प्रदान किया गया। इसके अलावा दिनेश तुरहा को बालूपुर रोड सनराइज पब्लिक स्कूल के पास व कपिलमुनि गुप्ता को थोक सब्जी विक्रेता के रूप में चयनित कर अनुमती दी गई है।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments