लाक डाउन के बीच मुफ्त की राशन वितरण के समय सोशल डिफरेंस के लिए पुलिस हुई सक्रिय
रेवती (बलिया)। लाक डाउन के बीच लोगों को सहुलियत देने के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक तीन घंटे की छूट प्रदान की गई । इस दौरान सोशल डिफरेंस के लिए पुलिस को अब बाजार के साथ मुफ्त वितरण हो रहें राशन की दुकानों पर भीड़ के दबाव को देखते हुए सख्ती करनी पड़ रही हैं। गुरूवार को एस आई गजेद्र राय द्वारा पूरी पुलिस टीम के साथ विभिन्न वार्डो में स्थित दुकानों पर लोगों को सोशल डिफरेंस का पालन करते हुए राशन राशन लेने का अनुरोध किया गया । 10 बजे के बाद पुलिस की सख्ती के चलते पूरे बाजार में सन्नाटा छा जा रहा है। सडकों पर एम्बुलेंस , नगर पंचायत के अलावे पुलिस के वाहन ही नजर आ रहें हैं ।
रिपोर्ट- पुनीत केशरी


No comments