सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कोटेदार
![]() |
| अखंड भारत समाचार |
सिकंदरपुर। क्षेत्र के कोटेदार कोरोनावायरस एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन्हें किसी अधिकारी का खौफ भी नहीं रहा। गुरुवार को पूरा प्रशासनिक अमला सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराने में जुटा रहा। सभी कोटेदारों को जरूरी दिशानिर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। प्रशासन अपनी जान की परवाह न करके हमारी जान बचाने के लिए कोरोनावायरस के बचाव में लगी है। वहीं सिकंदरपुर के कोटेदार नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राशन वितरण के समय सक्रिय दिखी पुलिस
शासन द्वारा 1 अप्रैल से माह के अंत तक गल्ला बांटने का कोटेदारों को निर्देश जारी किया गया है। साथ ही कोटेदारों को अपनी दुकान के बाहर साबुन, बाल्टी में पानी के साथ दुकान को सैनिटाइजर के साथ मास्क सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने को कहा गया है। परंतु बहुत से कोटेदार के यहां किसी नियम का पालन करते नहीं देखा गया।
रिपोर्ट-हेमंत राय


No comments