ड्यूटी कटने से मुखर हुए होमगार्ड, सीएम को भेजा पत्र
मनियर, बलिया । विभागीय नई व्यवस्था के कारण बलिया जनपद में कुल 481 होमगार्ड जवानों की बंद ड्यूटी को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर अबैतनिक होमगार्ड जवानों ने जिला होमगार्ड अवैतनिक कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष छोटू यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय की शिकायत पेटिका में डाला ।दिये गये ज्ञापन के मुताबिक देश एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की गलत नीतियों के कारण पूरे उ. प्र. में 26519 होमगार्डों की ड्यूटी बंद कर रोजी-रोटी से वंचित किया जा रहा है जिसके कारण होमगार्ड जवानों में असंतोष व्याप्त है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में वर्तमान सरकार बनने के बाद से आजतक कभी धरना-प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में समय रहते जवानों की समस्याओं के निदान की मांग की गई है।
जनपद बलिया में होमगार्ड विभागीय ड्यूटी 144 व 337 अतिरिक्त पुलिस ड्यूटी कुल 481 जवानों की ड्यूटी बंद होने के कारण जवान भूखमरी के शिकार हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए ड्यूटी बंद करना उचित प्रतीत नहीं होता । ज्ञापन के द्वारा इन जवानों की ड्यूटी पुन: बहाल करते हुए होमगार्ड जवानों की ड्यूटी पूर्णरूप से देने हेतु निर्देशित करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष छोटू यादव, राजेंद्र, मनोज, जंगबहादुर, जयप्रकाश, अनिल अरविंद, प्रभाकर, प्रमोद, मोनिका, मालती रंजना आदि रही।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी


No comments