जमात से लौटे युवक को पुलिस ने उठाया
मनियर, बलिया ।दिल्ली निजामुद्दीन जमाती मे शामिल हो वापिस आने व कोरोना वायरस से संक्रमित के शक में पुलिस व हास्पिटल की टीम द्वारा शुक्रवार की शाम को मनियर कस्बा से एक युवक को उठाये जाने व कोरोना वायरस की जाँच के लिए जिला अस्पताल भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है। चर्चाओं पर गौर करे तो गैर प्रान्त का एक युवक कस्बा के बड़ी बजार में अपना ननीहाल बताकर संदिग्ध व्यक्ति तीन दिन से एक मकान में छिपे हुए लोग देख रहे थे।व उस युवक का दिल्ली के जमाती से वापसी की चर्चा भी लोगों मे जोरों पर चल रही थी।
सूत्रों की मानें तो हास्पिटल का कोई कर्मचारी भी जाँच कराने के लिए सुचना भी दिया। लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। इधर शुक्रवार की शाम ए एल एस एम्बुलेंस के साथ हास्पिटल की टीम व पुलिस दोनों पहुच कर युवक को पकड़ कर लायी व जिला अस्पताल में जाँच के लिए रेफर कर दिया । युवक के के गैर प्रांत से होने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि इस संदर्भ में हास्पिटल के कर्मचारी व पुलिस प्रशासन कुछ भी बताने से गुरेज किया जा रहा है.
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी


No comments