...और धू धू कर जल उठी कमांडर जीप
सिकंदरपुर, बलिया। देर रात दरवाजे के सामने खड़ी कमांडर जीप में अज्ञात कारण से आग लगने से कमांडर जीप जलकर राख हो गई। सुबह के समय मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। थाना क्षेत्र के जलालीपुर में रामलीला यादव का मकान है। वह सड़क के किनारे स्थित एक मकान के सामने अपनी कमांडर जीप लॉक डाउन शुरू होने के समय से ही खड़ा किए थे। शुक्रवार की देर रात लोगों ने उनको सूचना दिया कि आपके कमांडर जीप में आग लग गई है।
रामलीला यादव भागे भागे मौके पर पहुंचे तब तक जीप पूरी तरह से जल चुकी थी। अचानक जीप स्वतः ही पीछे की तरफ लुढ़कती हुई गड्ढे में चली गई, जहां पर आसपास के मौजूद लोगों ने तत्काल पानी फेंककर उसे किसी तरीके से बुझाया। तब तक जीप पूरी तरह से जल चुकी थी। सुबह के समय सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव पूछताछ करने के बाद छानबीन में जुट गए।
रिपोर्ट-हेमंत राय


No comments