कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी में गरीबो की मदद मे लगे समाजिक चेतना के कार्यकर्ता
मनियर बलिया । कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन की लड़ाई को सफल बनाने व अपने आसपास के जरुरतमंदें की यथासंभव सहायता करने के उद्देश्य से सामाजिक चेतना समिति के सदस्यों ने शनिवार को भी कस्बे के अलग-अलग वार्डों में जरुरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराया । समिति के अध्यक्ष हरिवंश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष सतीश सिंह गुलगुल, मदन पाठक, पिंटू रावत, संतराज चौरसिया, महंथ जी, प्रेम गुप्त ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कस्बे के वार्ड नम्बर 1,2,7 व बहेरापार तथा बर के पास बड़ा पोखरा के कुल 44 परिवारों में आटा, चावल,आलू,नमक ,दाल की खाद्य सामग्री पहुँचाई । समिति के अध्यक्ष हरिवंश बहादुर सिंह ने बताया कि समिति जरुरतमंदों की सूचना पाकर यथासंभव सहायता के लिए संकल्पित है।


No comments