सराहनीय कदम समाजसेवी अजय सिह मुन्ना ने ग्रामीणों को गमछा व साबुन वितरण कर जागरूक किया
रसड़ा (बलिया) कोरोना का कहर से भारत में अबतक 63 लोगों की मौत साथ ही कोरोना का कहर थर्रा उठा है गांव व शहर देश भर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लाँक डाउन हैं ।
इसी कडी मे देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति लिए रसड़ा तहसील क्षेत्र के कलना नफरेपुर निवासी समाजसेवी अजय सिंह उर्फ मुन्ना ने शनिवार को कोराना वायरस से बचाव हेतु तीन सौसे उपर ग्रामीणों के बीच गमछा व डिटाँल साबुन वितरण किया ।वितरण के बाद अजय सिंह ने कहा कि आज हमारा देश शंकट के दौर से गुजर रहा है इस घडी मे पूरे देशवासियों को सहयोग व लाँक डाउन का समर्थन करने की आवश्यकता है ।तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि नियमित साबुन से हाथ तीन चार बार धोएं खासी ,छिक,बुखार आदि आने पर मुह पर रुमाल आदि का प्रयोग करें।
इस मौके पर निरजंन मिऋ जगदीश चन्द ,धनश्याम सिंह ,सोनू यादव,पिन्टू सिंह, पारस यादव ,शाहिद अंसारी, चन्दीप राजभर ,लल्लन राझभर,सुदर्शन ,मनोज सिंह, गोविंद यादव,बब्लू गुप्ता, इजहार अहमद, आकाश सिह, दिनेश यादव, रविकांत सिह ,आदि लोग साथ साथ लोगों को जागरूक करते रहे ।
इस महामारी के बीच डिटाँल साबुन गमछा पाकर गरीबों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह


No comments