ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पड़वार में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का दिया संदेश
रतसर (बलिया) गड़वार ब्लाक के ग्राम सभा पड़वार में सोहांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर यादव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों में मास्क, सैनिटाइजर, डिटाल साबुन और गमछा का वितरण किया और ग्रामीणों के सहयोग से पूरे गांव में स्प्रे के माध्यम से दवा का छिड़काव भी करवाया। इस दौरान लोंगो ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और इसके लिए सभी एक दूसरे से दूरी बनाने की सलाह देते रहे।बंशीधर यादव ने पड़वार एवं कीरतपट्टी (दलित बस्ती) के ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी, साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है। उनके द्वारा ग्रामीणों से दिहाड़ी मजदूरों के संदर्भ में जानकारी ली गई । कीरत पट्टी (दलित बस्ती) गांव को सेनेटाइज कराते हुए फेफना विधानसभा के समाजवादी युवजन सभा के उपाध्यक्ष अशोक बाबू यादव ने ग्रामीणों से कहा कि किसी को भी भूखा सोने की जरूरत नही है। भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवार को हर संभव मदद की जायेगी। साथ ही कहा कि लाक डाउन के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले जिससे कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर ओमप्रकाश यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव, कृष्णा यादव एवं दिनेश यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments