जरूरत मन्द व असहायो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही : नारद राय
दुबहर, बलिया : कोरोना महामारी में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता नारद राय के सौजन्य से स्थानीय क्षेत्र के बुल्लापुर ,दादा के छपरा, बंधूचक ,नागवा आदि गांव में उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों गरीब मजदूर व जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया गया। फोन पर श्री राय ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में समाजवादी पार्टी निष्ठा के साथ लोगों के संग खड़ी है । मेरा संकल्प है कि जब तक लाक डाउन रहेगा तब तक कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे ,इसलिए सपा के कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर रोज जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संदेश दिया है कि, पार्टी के कार्यकर्ता अपने - अपने स्तर से यह ध्यान दें कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे । इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि लाक डाउन का पालन करके ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।इस विपदा ने गरीबों को बहुत ही क्षति पहुंचाई है, सरकार को इस पर गंभीर विचार करना चाहिए। उन्होंने लोगों को अपने घर में रहने की अपील की।
इस अवसर पर भुनेश्वर पासवान ,धनजी चौरसिया, मुख्तार अंसारी ,भृगुनाथ यादव, शिवनाथ यादव, रामविलास पासवान ,रामनारायण चौधरी, दया यादव ,विकास राव, श्री भगवान साहनी, अमीर हसन अफताब अंसारी ,मुबारक अंसारी राजा गोंड ,अजीमुद्दीन, संतोष बलदेव पाठक ,मुरलीधर पाठक, अखिलेश चौबे, हरेंद्र साहनी छोटू यादव, मुन्ना साईं, शिव शंकर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : नितेश पाठक


No comments