Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आग लगने से भारी क्षति गाय भी झुलसी


चिलकहर(बलिया) बृहस्पतिवार की सायं गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी अमतहापुर निवासी नंद जी यादव के 3 बीघा गेहू जलने के बाद उसके लौ से  बगल मे स्थित रिहायशी झोपड़ियों में लगी आग से सारा सामान घर गृहस्थी का जलकर राख हो गया वही एक गाय भी झुलस गई मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया उसमें रखा अनाज बिस्तर चौकी बर्तन समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने पीड़ित परिवार को अनाज व नगदी दीया और परिवार को ढांढस बढ़ाया।वही सूचना के बाद भी राजस्व विभाग विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

No comments